राज्यसभा चुनाव में बीएसपी की हार को मायावती ने बीजेपी की साजिश बताते हुए यहां तक कहा कि कहीं उनकी हत्या की साजिश तो नहीं हो रही है. राज्यसभा चुनाव में बीएसपी के उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन विजयश्री बीजेपी के नवें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल के सिर सजी. बीजेपी मायावती के तमाम आरोपों को हार की बौखलाहट बता रही है.