रांची में एक मुस्लिम योग गुरु राफिया नाज के घर शुक्रवार को हंगामा हो गया. रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाली राफिया नाज को महज इसलिए प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है क्योंकि वो योग सिखाती हैं. एक मुस्लिम युवती का योग सिखाना इलाके के कट्टरपंथियों को रास नहीं आया, इसलिए पहले उसे फेसबुक से धमकी दी गई, फिर मोबाइल पर. इसके बाद उनके घर पर पत्थर बरसाए गए.