बिहार के औरंगाबाद में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 10 जवानों की जान चली गई. जब आईजी आपरेशंस शहीद जवानों का पार्थिव शरीर लाने हेलिकॉप्टर से पहुंचे, तो एक कमांडेंट का आक्रोश फूट पड़ा. देखिए जब सिस्टम की नाकामी के चलते जवानों को शहादत देनी पड़ती है, तो उनका आक्रोश किस कदर बाहर आ जाता है.
india 360 episode of 19th july 2016 on 10 crpf jawan martyred during naxal attack in bihar