जेएनयू मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में तीन छात्रों पर कार्रवाई की है. उमर खालिद और अनिर्बान को एक सेमेस्टर के लिए निलंबित किया गया है. मुजीब गट्टों को दो सेमेस्टर के लिए निलंबित किया गया है, जबकि कन्हैया कुमार पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
india 360 episode of 25th april 2016 on jnu student punishment delhi odd even scheme