जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में हिमस्खलन से बचाए गए 5 जवान शहीद हो गए. उन्हें मुश्किल हालात में घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद बर्फ से निकाला गया था. गुरेज, माछिल और सोनमर्ग के हादसों को मिलाकर कश्मीर में अब तक 20 जवान बर्फ से जंग में शहीद हो चुके हैं.
हिमस्खलन में फंसे सेना के 5 जवानों को रेस्क्यू टीम ने निकाल तो लिया था, लेकिन 24 घंटों तक बर्फ के नीचे दबे रहने का जख्म जवानों के लिए जानलेवा बन गया. जवानों को श्रीनगर लाकर उनका इलाज किया जा रहा था, लेकिन उनकी जिंदगी नहीं बच पाई.
वहीं गुरेज सेक्टर में बर्फीले अंधड़ के चलते शहीद हुए 14 जवानों के शव श्रीनगर पहुंचा दिए गए. खराब मौसम के चलते इसमें काफी ज्यादा वक्त लग गया. दो जबर्दस्त बर्फीले तूफानों में सेना की चौकी दब गई थी, जिससे ये हादसा हुआ.
india 360 episode of 30th jan 2017 on Five soldiers rescued on Saturday from avalanche in Macchil sector died