मुलायम के घर बैठकों का दौर जारी था और अंदर से मिल रहे संकेत बता रहे थे कि शाम होने तक बेटे के लिए मुलायम की कठोरता गायब हो जाएगी. लेकिन मुलायम प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आए तो खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष होने की याद दिलाई और बेटे को बताया कि वो सिर्फ मुख्यमंत्री है. वहीं अमर और शिवपाल में मुलायम के प्रति वफादारी जताने की होड़ लगी रही, तो रामगोपाल ने अखिलेश को भविष्य का प्रधानमंत्री करार दिया.
india 360 episode of 8th jan 2016 on samajwadi party clash among mulayam singh yadav akhilesh yadav ramgopal yadav and shivpal yadav