वैसे तो पूरे देश गर्मी से बेहाल है लेकिन सियासी पारा तब चढ़ गया जब यूपी के कैराना और नूरपुर के उपचुनावों में वोटिंग की शुरुआत होते ही ईवीएम बड़ी तादाद में खराब होने लगीं. चुनाव आयोग की दलील है कि ज्यादातर गड़बड़ी VVPAT मशीनों में हुई और गर्मी की वजह से हुई. देखें- 'इंडिया 360' का ये पूरा वीडियो.