ग्वालियर के विरलानगर स्टेशन पर आज बेहद खौफनाक मंजर सामने आया. नई दिल्ली-विशाखापट्टनम AP एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई. इस ट्रेन में 36 ट्रेनी IAS अफसर भी सवार थे. गनीमत रही कि इन अधिकारियों समेत सभी यात्रियों सुरक्षित निकाल लिए गया. लेकिन ट्रेनों में सुरक्षित सफर पर एक बार फिर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.