दो परिवारों में संबंध जुड़ने जा रहा था. विवाह का संगीत बज रहा था, दूल्हा सेहरा बांधे द्वार पूजा में बैठा हुआ था, सबके चेहरे खुश थे कि अचानक से एक गोली चली. जिसमें दूल्हे की मौत हो गई और देखते ही देखते खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. देखें- 'इंडिया 360' का ये पूरा वीडियो.