राम रहीम की गिरफ्तार राजदार हनीप्रीत पुलिस से जांच में सहयोग नहीं कर रही है. इस वक्त ये अहम खबर आ रही है. पंचकूला के पुलिस कमिश्नर ने आरोप लगाया है कि पूछताछ में हनीप्रीत सहयोग नहीं कर रही है. पुलिस ने कहा है कि अगर हनीप्रीत का यही रवैया रहा तो हरियाणा पुलिस रिमांड बढ़ाने की कोर्ट से मांग कर सकती है. इस बीच हरियाणा पुलिस हनीप्रीत को लेकर हर उस अड्डे तक जा रही है, जहां हनीप्रीत फरारी के दौरान छिपी थी. देखिए इंडिया 360...