एक खबर जिससे ना सिर्फ क्रिकेट में भूचाल मचा है बल्कि दो शख्स की निजी जिंदगी भी डांवाडोल हो रही है. मोहम्मद शमी के खिलाफ पत्नी हसीन जहां ने आरोपों की नई गुगली फेंकी है. हालांकि, शमी ने फिर कहा है कि वो अभी भी अपनी बच्ची की खातिर सुलह की कोशिश में हैं.