मुंबई में सुबह 5 बजे से मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है. जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. लोकल से लेकर सड़क यातायात प्रभावित है. यह पहली बार नहीं है जब बारिश की वजह से मुंबई की ये हालत हुई है. हर साल बारिश होने पर मुंबई पानी-पानी हो जाता है.