मंदसौर में पुलिस फायरिंग के बाद बाकी जिलों में किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया है. महाराष्ट्र के किसानों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. फसल की सही कीमत न मिलने से नाराज किसान बीड और सांगली जिले में सड़कों पर उतरे हुए हैं. मध्य प्रदेश के देवास, ग्वालियर, रतलाम और उज्जैन में किसान सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. किसानों ने कई जगहों पर सड़क जाम कर वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
मोदी सरकार सत्ता में आने बाद से लगातार खुद को गरीब, किसान और पिछड़ों की सरकार के रूप में प्रचारित करती आई है, पीएम मोदी खुद अन्नदाता किसान के लिए सरकार को पूरी तरह समर्पित बताते हैं लेकिन उनकी सरकार का यह समर्पण कहीं दिख नहीं रहा है. 'देश का अन्नदाता' अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है.