इंडिया 360 में देखिए मध्य प्रदेश के मुरैना में गोलीबारी ने जश्न के रंग में मातम घोल दिया. मुरैना में गोलीबारी में दूल्हा घायल हो गया तो उधर क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की शादी में 5 राउंड गोलीबारी पर डीजीपी ने अजीब दलील दी है. सूबे के पुलिस प्रमुख का कहना है कि यूपी में तो सौ सौ राउंड फायरिंग का चलन है.