बिहार के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह पर लड़की के अपहरण कांड में नया मोड आ गया है. लड़की खुद ही आज पुलिस के सामने हाजिर हो गई. लेकिन मसला यहां और उलझ गया. अब विधायक महोदय का कहना है कि लड़की तो उनके ड्राइवर से प्रेम करती थी. लेकिन घर से भागकर उससे शादी कर ली.