महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर में 400 साल के इतिहास में पहली बार महिलाओं ने शुक्रवार को पूजा की. भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई की अगुवाई में महिलाओं के एक दल ने मंदिर के मुख्य शिला की पूजा की. मंदिर ट्रस्ट ने महिलाओं को पूजा करने के लिए आमंत्रित किया.