अब बात हिंदुस्तान के सबसे बड़े पुल की. प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश को महापुल समर्पित किया. ब्रह्मपुत्र की सहायक नही लोहित पर बने इस पुल ने ना सिर्फ पूर्वात्तर का दरवाजा खोल दिया बल्कि चीन सीमा तक भारी-भरकम टैंकों को पहुंचाना भी आसान बना दिया.