इंडिया 360 में आज बात देश की सबसे पुरानी पार्टी में हुए सबसे बड़े बदलाव की. राहुल गांधी आज औपचारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष बन गए. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में शानदार समारोह के दौरान राहुल की ताजपोशी हुई. इस दौरान सोनिया पूरे आत्मविश्वास से भरी रहीं. इसी विश्वास, गर्व और प्यार के साथ राहुल गांधी ने सोनिया गांधी का माथा भी चूमा. तो बहन प्रियंका गांधी भी इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनीं.