इंडिया 360 की खास पेशकश में देखिए कि कैसे सीबीआई ने लालू प्रसाद से जुड़े हुए कई ठिकानों और बेनामी संपत्तियों पर छापेमारी की. कैसे बिहार के डिप्टी सीएम पर भी लारा स्कैम के तहत एफआईआर हो रही है और लालू प्रसाद इस पर कैसे हमलावर हो रहे हैं. कैसे इन छापों से पूरा लालू कुनबा मुश्किल में नजर आ रहा है. इसके साथ ही देखें कि पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में एक नाबालिग के फेसबुक पोस्ट लिखने के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर कैसे सियासत जारी है. कैसे विभिन्न दल वहां अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं और कैसे बशीरहाट सियासी तमाशे का केन्द्र बन गया है...