तीन तलाक पर कानून का रास्ता साफ हो गया. बिल को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई. संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार बिल पेश करेगी, संसद में चर्चा होगी. जिसके बाद इसे कानूनी जामा पहना दिया जाएगा. तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढा दिया गया है. कैबिनेट ने बिल के प्रारूप को हरी झंडी दिखा दी है...बस अब संसद की सहमति की जरूरत है. तीन तलाक यानी तलाक-ए-बिद्दत पर कैबिनेट ने जिस बिल को मंजूरी दी है उसकी डिटेल आजतक के पास है. साथ ही देखें गुजरात चुनाव पर यह पूरी रिपोर्ट....