उन्नाव और कठुआ गैंगरेप का दर्द अभी हरा ही है. अभी गैंगरेप और उसके बाद हत्या पर विरोध प्रदर्शन, नाराजगी, गम और गुस्सा पूरे देश में फैला ही है. इसी दौरान सूरत से खबर आई है कि सूरत में एक 11 साल की बच्ची को रेप कर उसकी हत्या कर दी गई. 11 साल की बच्ची के शरीर पर जख्म के 86 निशान हैं. देखें- 'इंडिया 360' का ये पूरा वीडियो.