दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दूसरी क्लास की छात्रा गजल को स्कूल की लापरवाही के चलते जान गंवानी पड़ी. वो ग्रेटर नोएडा के डीपीएस वर्ल्ड स्कूल में पढ़ती थी. गजल ने मंगलवार को कराटे में मेडल जीता था. उसके पिता के मुताबिक चैंपियनशिप के बाद उन्हें फोन पर स्कूल से इत्तला मिली कि गजल के सिर में दर्द है. दस मिनट बाद स्कूल प्रशासन ने दोबारा फोन कर उन्हें अस्पताल आने को कहा. यहां पहुंचने पर उन्हें अपनी लख्त ए जिगर मृत हालत में मिली. घटना के बाद स्कूल में चिकित्सा के इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं. ये भी पूछा जा रहा है कि क्या गजल को वक्त पर इलाज नहीं मिला?