बच्चे के बहकने की चिंता हो तो एक बर्तन में 11 दाने साबुत उड़द लें और एक कागज में बच्चे का नाम लिखकर रखें. कागज को उड़द के साथ ही धो लें. एक रात के लिए बच्चे के सिरहाने रखें. फिर सुबह को घर की पश्चिम दिशा में उसे कपूर से जला दें.