तीन साल पहले हुई अपहरण की वारदात जिसमें पुलिस ने जान पर खेलकर बंधक को छुड़ाया था. गुमशुदा नीतेंद्र के परिजनों ने आगरा के सिकंदरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज की थी. एसपी समीर सौरभ ने सुनाई यूपी पुलिस की दिलेरी की दास्तां.