अपनी उम्र से अलग सिनेमाई किरदारों को जीवंत करता यह सुपरस्टार. हिंदुस्तानी सिनेमा का वह महानायक, जो अपने सिनेमा से अलग रुख अख्तियार करने की आहट दे रहा है. वो दुनिया है सियासत की, जिसमें दिलचस्पी तो इस हीरो की वर्षों से रही है. मगर 66 साल की उम्र में सियासत को लेकर सुगबुगाहट निर्णायक दिख रही है. सिनेमा की दुनिया में अपने बेमिसाल किरदारों के साथ वो चाहने वालों के लिए किसी भगवान से कम नहीं. तो क्या सियासत में भी रजनीकांत उसी दीवानगी के साथ हाथ आजमाने जा रहे हैं? आज की कहानी में सिनेमा और सियासत के बीच खड़े इस महानायक की दास्तां, जो सियासत को लेकर अपना रुख अब तक सिनेमा के जरिए बयां करता रहा है. देखिए पूरी कहानी.......