कहानी की खास पेशकश में आज बात हो रही है भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के मशहूर और जीते जी किंवदंती बन गए अभिनेता दिलीप कुमार की जिन्होंने हर छोटे-बड़े किरदार में जान डाल दी. जिन्होंने प्रेम, नफरत और दोस्ती को लेकर निभाए गए किरदारों के मार्फत एक अलग ही समां बांध दिया. चाहे मुगलेआजम का सलीम हो या फिर सौदागर में निभाया गया किरदार. सब कुछ लार्जर दैन लाइफ था. ट्रैजिडी किंग के तौर पर मशहूर इस अभिनेता के सफर पर एक नजर...