दिल्ली में फिर से चल गया है केजरीवाल का करिश्मा. आम आदमी पार्टी ने लगा दी है जीत की हैट्रिक. केजरीवाल की सुनामी में प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाई. कांग्रेस शून्य पर थी, शून्य पर ही सिमट गई. सात साल पहले केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई थी. सात सालों में उन्होंने ऐसे-ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं जो अपने आप में अद्भुत हैं. विकास के मंत्र से कैसे केजरीवाल ने जाति, धर्म, परिवारवाद और क्षेत्रवाद की दीवार को धराशायी किया. कैसे वो शून्य से शिखर तक पहुंचे? देखें कहानी केजरीवाल की.