दिल्ली चुनाव में BJP ने करिश्मा कर दिया. 27 साल बाद पार्टी की सत्ता में वापसी हो गई. BJP की सुनामी में केजरीवाल की पार्टी तिनके की तरह उड़ गई. लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहे लेकिन इस बार खुद अपनी ही सीट हार गए. अब सवाल ये है कि AAP का क्या होगा? क्या होगा केजरीवाल का आगे? देखें कहानी 2.0.