11 दिसंबर, हिंदी सिनेमा में ये दिन किसी जश्न जैसा होता है. ये जश्न होता है उस अजीम अदाकार के जन्मदिन का, जिसे 100 साल की सिनेमा का सबसे चमकता सितारा कहा जाता है. ये जश्न सिनेमा की दुनिया में सात दशकों से बनता चला आ रहा है. आज जब ये हीरो 98 बरस का हो गया तो भी जश्न और उत्साह का आलम कम नहीं हुआ है. बधाईयों के साथ आज भी सिनेमा की दुनिया उन पर गुमान करती है. दिलीप कुमार के साथ ये हिंदी सिनेमा का सुनहरा युग माना जाता है. पर्दा का वो जलवा और अदायगी लेकिन अफसोस आज दिलीप कुमार इस हालत में नहीं है कि वो उस सुनहरे दौर को याद कर सके. वो अल्जाइमर्स नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. हालांकि उनकी पत्नी शायरा बानों बेशक उनके साए की तरह उनके साथ हैं. मगर 98 साल की उम्र और तमाम स्मृतियां धुंधली कर देने वाली बीमारी की मुश्किलें अपनी हैं. दिलीप साहब को तस्वीरें देखकर याद कुछ कुछ तो जरूर आता है तो चलिए आज कहानी की शुरूआत उन्हीं यादगार तस्वीरों के साथ करते हैं. देखिए कहानी, चित्रा त्रिपाठी के साथ.