असल जिंदगी के हर हीरो की तरह धर्मेंद्र की कहानी में भी सपने हैं, उसके पीछे संघर्ष है, सपने सच करने का हौसला है और गर्म मिजाजी के कई किस्से भी हैं. हेमा मालिनी संग धर्मेंद्र की जोड़ी फिल्म दर फिल्म जमती चली गई. शराब और धर्मेंद्र की दिलदार तबीयत के बारे में ये मशहूर था कि कोई हाथ बढ़ाता है, तो धर्मेंद्र उसे गले लगा लेते हैं. कोई गले लगाएगा तो उसे दोस्त बनाकर जाम पर बुला लेंगे. देखिए इस हीरो की जिंदगी में ड्रीम गर्ल की एंट्री के बाद कैसे शुरू होता है मोहब्बत का मेलोड्रामा.
Veteran actor Dharmendra is one of the most celebrated stars in the history of Hindi cinema. He worked with veteran actress Hema Malini in films like Seeta Aur Geeta, Sharafat and Sholay. It was being said that both of them fell in love during this time. They eventually got married.