एक ऐसी शख्सियत को जो सुनहरे परदे से लेकर असल जिंदगी में लाखों करोड़ों लोगों के लिए बस एक ड्रीम गर्ल है. सिनेमा की दुनिया में हीरोइनें तो तमाम आईं और गईं, मगर ड्रीम गर्ल का खिताब किसी और को नहीं मिला. ये हीरोइन असल जिंदगी में 68 साल की हो चुकी हैं, मगर चाहने वालों का दिया ये खिताब तो आज भी बस इसी एक चेहरे का मोहताज दिखता है. कहानी में मिलिए इन्हीं से.