राज कपूर को हिंदी सिनेमा का शोमैन कहा जाता है. 10 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग शुरू की थी. 20 के उम्र में वह डारेक्टर के असिस्टेंट, 22 साल की उम्र में हीरो औऱ 23 की उम्र में खुद फिल्म डारेक्टर बनें. 2 जून को राज कपूर की पुण्य तिथि है. आजतक के खास प्रोग्राम कहानी में जानें राजकपूर की जिंदगी की खास और दिलचस्प बातें.