आज तक के स्पेशल शो कहानी में आज बात करेंगे सिनेमा के साथ रंगों के त्योहार होली के उत्सव और उमंग की. रुपहले पर्दे पर होली का चटख रंग उस दौर में ही चढ़ गया था जब जमाना ब्लैक एंड व्हाइट का था. सिनेमा की दुनिया श्वेत-श्याम से रंग-बिरंगी हुई तो असर फिल्मों पर भी हुआ. कई फिल्में तो होली के गानों की वजह से आज भी दर्शकों की पहली पसंद हैं. होली ने कैसे बदला बॉलीवुड का बिंदास अंदाज? कैसे होली बनी फिल्मों को हिट कराने का फॉर्मूला. होली के खास मौके पर आज कहानी सिल्वर स्क्रीन की सुपर हिट होली की.