राम रहीम की बेटी हनीप्रीत अपने साथ कई राजों का पिटारा लेकर घायब है. हरियाणा के एक गांव की गुमनाम सी लड़की कैसे बाबा के डेरे में आई और अपना रुतबा ऐसा बना लिया कि एक हजार एकड़ में फैले डेरे में एक पत्ता भी हनी की जानकारी के बगैर नहीं हिलता. तो क्या हनी फरार भी इसी वजह से है?