2 जून को राज कपूर की 29वीं बरसी है. 'कहानी' में इस बार बात उन्हीं की, उनके अंदाज की और उनके हुनर की. उनकी गहरी नीली आंखों ने सिनेमा का सुनहरा सपना देखा. तब उम्र नौजवानी की थी. मगर हुनर ऐसा, कि उस सपने में आजादी के बाद उभरते हिंदुस्तान को पिरो दिया. पूरा पचास का दशक इस फिल्मकार के इसी अंदाज से मशहूर होता है. मिसाल ऐसी, कि वो फिल्मकार याद तो आज भी आता है.