एक दौर था जब विनोद खन्ना को सिनेमा की दुनिया में मोस्ट हैंडसम विलेन कहा जाता था. उसके बाद हीरो की भूमिका में आए तो 70 के दशक में मोस्ट गुडलुकिंग हीरो का खिताब मिला. इस दौर वो अमिताभ बच्चन जैसे एंग्री यंगमैन का सबसे बड़ा मुकाबलेदार माने गए. वो विनोद खन्ना 70 साल की उम्र में अचानक ही सुर्खियों में है.