सिनेमाई किरदारों के साथ हरिभाई जेठालाल जरीवाला संजीव कुमार बन गए. इस नाम के साथ उनकी शोहरत और सुर्खियां बदलती चली गईं. लेकिन अपने दोस्तों के लिए वो आखिर तक हरिभाई ही रहे. अपने फिल्मी किरदारों की तरह सीधे सादे, सहज उसूलों वाले और बेहद कम खर्चीले.