अपने ठेठ अंदाज के साथ लालू प्रसाद यादव 4 दशकों से देश की सियासत में मुखर रहे हैं, एक जमाने में वो किंग मेकर भी कहे गए. लेकिन उम्र के 70वें साल में जो सियासत की कहानी बदली है, उसमें बात किसी हंसी ठिठोली की नहीं बल्कि लालू प्रसाद की साख और सियासत की है. देखिए लालू प्रसाद यादव की कहानी.