आज की कहानी में परदेसी गर्ल. ये नाम तो इस हीरोइन को बॉलीवुड में मिला था,मगर सुर्खियां आज हॉलीवुड तक में क्या खूब है. लोकप्रियता के पैमाने पर ये हसीना हॉलीवुड हीरोइन्स को टक्कर दे रही है. आज की कहानी में किरदार हैं प्रियंका चोपड़ा. लगातार दो साल से पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स का मोस्ट फेवरेट टीवी एक्ट्रेस का खिताब इसकी एक मिसाल है. बॉलीवुड से हॉलीवुड के सफर में ये तो अभी आगाज है, असल कहानी तो इस मुकाम पर हीरोइन के इरादों की है. चाहत उसने सितारों की,तो कदमों में आसमां बिछता गया.