कहानी की खास पेशकश में देखिए कि कैसे बाहुबली फिल्म के मुख्य किरदार प्रभाष ने इस फिल्म के निर्माण के दौरान 5 साल तक कुछ भी नहीं किया. कैसे वे सिर्फ और सिर्फ इस फिल्म के लिए ही मेहनत करते रहे. कैसे इस फिल्म के मुख्य किरदारों के लिए निर्देशक बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स को लेना चाहते थे और उनके इंकार के बाद ही बाहुबली के सारे किरदार आए. कैसे इस फिल्म से जुड़े किरदारों के लिए फिल्म ही दुनिया बन गई. क्या बाहुबली 2 के बाद इसका अगला हिस्सा भी आएगा. देखें पूरी कहानी...