कहानी में आज बात उस अभिनेता की जो सिनेमा के परदे पर अपने खास अंदाज के लिए जाना जाता है. तीखे तेवर, जुबान पर गुस्सा, ऊंची आवाज, और आंखों में गजब का आक्रोश- जैसे कोई लावा पिघल रहा हो. ये इस अभिनेता की पहचान है. इस अंदाज पर देश भर के सिनेमाप्रेमी जान छिड़कते हैं. सिनेमा के साथ इस कलाकार का 4 दशकों का कामयाब सफर और अब एक आरोप को लेकर बदल रही हैं सुर्खियां. हम बात कर रहे हैं नाना पाटेकर की...
Nana Patekar has been under scanner after actor Tanushree levelled harrassment case against him.