आज कहानी है क्रांतिवीर कंगना की. उस कंगना कि जो कुछ साल पहले तक मायानगरी में आउसट साइडर थी. ना तो कोई गॉडफादर, ना ही जान पहचान.. लेकिन अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर. आज वो उस मुकाम पर खड़ी हैं, जहां महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से सीधी टक्कर ले रही हैं. कंगना ने उस ठाकरे परिवार से पंगा लिया है, जिसकी मुंबई में तूती बोलती है. लेकिन सवाल ये है कि कंगना में इतना हौसला आया कहां से? क्या वो हमेशा से ऐसी थीं? या फिर हालात ने उन्हें ऐसा बना दिया है. क्या है बॉलीवुड क्वीन पद्मश्री कंगना की कहानी? कैसे वो एक साधारण लड़की से बनीं सिल्वर स्क्रीन की मणिकर्णिका? देखें कहानी, चित्रा त्रिपाठी के साथ.