आस्था है, भरोसा है, साथ ही चमत्कार के दावे हैं. कोई ईश्वर का अवतार मानता है, तो किसी की नजरों में दीन दुखियों का दुख दूर करने वाला. किसी के लिए दरबार है. तो किसी के लिए पूरा संसार. चमत्कार पर सवाल भी उठे, दावों को खारिज भी किया गया. सैकड़ों लोगों की बाबा में आस्था हिली भी. नेहा बाथम के साथ देखिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कहानी 2.0!