बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सफर शुरू करने जा रही हैं. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की वो दुल्हनिया बनेंगी. बस 1 दिन का इतंजार और, फिर परिणीति मिसेज राघव चड्ढा हो जाएंगी. उदयपुर के द लीला पैलेस में कपल रविवार को सात फेरे लेगा. पर क्या आप जानते हैं कि राघव-परिणीति कहां मिले. देखें कहानी 2.0 में पूरी दास्तां.