कोलकाता में 8-9 अगस्त ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई नृशंस वारदात को देशभर से आवाज उठ रही है. मामले ने इतनी तूल पकड़ ली है कि बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुर्सी तक आ गई है. कहा ये भी जा रहा है कि अब तक के शासन में ममता सरकार सबसे ज्यादा मुश्किल में घिर रही है. 'कहानी 2.0' में आज देखें ममता बनर्जी की अनसुनी कहानी.