बारिश सिनेमा के पर्दे पर बरसों बरसते-बरसते ऐसा तिलस्म रचती रही है की बरसात से जुड़ा लगभग हर गीत, हर सीन यादगार हो गया. बॉलीवुड फिल्मों का बारिश से खास कनेक्शन रहा है. रोमांटिक गाने हों या जुदाई वाला माहौल, बारिश भावनाओं की रेंज डिस्प्ले करने वाला परफेक्ट मौसम है. देखें कहानी 2.0.