'करिश्म किस्मत का' में जानिए कि रविवार के दिन क्या कुछ किया जाए, ताकि सूर्यदेव की कृपा आपके जीवन में आए? सूर्य को सुबह अर्घ्य देते समय 'ऊं नमो श्री सूर्याय सहस्त्र किरणाय सिद्धि-सिद्धि कराय मन वांछित पूरय कष्टं चरयं चूरयं ऊं ह्रीं सूर्याय नमो नमः' मंत्र का ध्यान करने से लाभ होता है. साथ ही जानिए अपने राशिफल.