जानिए आखिर वास्तु के अनुसार जल का क्या महत्व क्या होता है? घर में जल की तस्वीर अपना अलग ही महत्व लेकर आती है. घर में उत्तर की दिशा में जल की तस्वीर लगाने से बहुत से अवसर आते हैं, लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि कहीं पर रुके हुए जल की तस्वीर न हो या एक दम लहरे उथल-पुथल लाती हुईं तस्वीर न हो. देखिए पूरा वीडियो....