करिश्मा किस्मत का में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी आज आपको बताएंगी क्या खास उपाय करें राधाष्टमी पर. जिससे आपके जीवन में सुख शांति आ सके. राधा जी को पंचामृत से स्नान कराएं, फिर उनकी श्रृंगार, आराधना करें. 27 पेड़ की पत्तियां, 27 कुओं का जल, सवा मन दूध, दही, घी और औषधि से मूल शांति कराएं. पंचामृत से वैदिक मंत्रों के साथ 'श्यामाश्याम' का अभिषेक करें.