हिंदुस्तान 71वां गणतंत्र दिवस मानाने जा रहा है. महान, स्वाभिमान और सर्वशक्तिमान भारत की सौर्यगाथा हर साल पूरी दुनिया राजपथ से देखती है. इस साल कुछ नया होने वाला है - आकाश में नजर आयंगे अपाचे अटैक हेलीकाप्टर, चिनूक हैविलिफ्ट हेलीकाप्टर भी भरेंगे उड़ान, तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ होंगे सीडीएस, CRPF की महिला साहसी टीम करतब दिखाएंगी. गणतंत्र दिवस पर इस साल क्या खास होने वाला है देखिए इस रिपोर्ट में.